संदेश

जानिए हिन्द के शेर महाराणा प्रताप के विषय में अनसुनी रोचक बातें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जानिए हिन्द के शेर महाराणा प्रताप के विषय में अनसुनी रोचक बातें….जिनको जानकर सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा

चित्र
महाराणा प्रताप जीवन परिचय एवं इतिहास राणा प्रताप 16वी शताब्दी मे भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे महाराणा प्रताप का संघर्ष इतिहास में अमर है महाराणा प्रताप कभी भी मुगलों के सामने नहीं झुके महाराणा प्रताप का जन्म 7 जून 1540 को उदयपुर के संस्थापक उदय सिंह द्वितीय व महारानी जयवंता बाई के घर हुआ था महाराणा प्रताप की बहादुरी और साहस का इतिहास गवाह है आज हम आपको  rj deependra    के माध्यम से महाराणा प्रताप से जुड़े रोचक तथ्य बताएंगे… महाराणा प्रताप , ये एक ऐसा नाम है जिसके लेने भर से मुगल सेना के पसीने छूट जाते थे. एक  ऐसा राजा जो कभी किसी के आगे नही झुका. जिसकी वीरता की कहानी सदियों के बाद भी लोगों की जुबान पर हैं. वो तो हमारी एकता में कमी रह गई वरना जितने किलों का अकबर था उतना वजन तो प्रताप के भाले का था. महाराणा प्रताप मेवाड़ के महान हिंदू शासक थे. महाराणा प्रताप से जुड़े रोचक तथ्य : 1. महाराणा प्रताप को बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था. प्रताप इनका और राणा उदय सिँह इनके पिता का नाम था. 2. प्रताप का वजन 110 किलो और हाईट 7 फीट 5 इंच थी. 3. प्रताप का भाला...

महाराणा प्रताप सम्पूर्ण इतिहास परिचय और हल्दीघाटी युद्ध से जुड़े रोचक तथ्य

चित्र
महाराणा प्रताप सम्पूर्ण इतिहास परिचय और हल्दीघाटी युद्ध से जुड़े रोचक तथ्य Mahrana Pratap History  महाराणा प्रताप ( जन्म 9 मई, 1540 को कुम्भलगढ में ) मेवाड़ के सिसोदिया वंश में हुवा था। उन्होंने उस वंश में जन्म लिया था जिस वंश की रगो-रगो में वीरता जन्म से ही दौड़ती थी। इतिहास में महाराणा का नाम अपनी वीरता और साहस के साथ अपनी दृढ़ प्रण के लिए सदा के लिए अमर हे। क्योकि आजीवन महाराणा प्रताप ने मुगलों से लोहा लिया था, और सैकड़ो युद्ध लड़े अनेकों बार मुगलो को धूल चटाई थी, और अकबर की तो इनका नाम सुनकर ही नींद उड़ जाया करती थी। “माई ऐहड़ा-पूत जण, जेहड़ा रण प्रताप। अकबर सूतो ओझके, जाण सिराणे सांप ।।” Maharana Pratap History | जीवन परिचय itihas आप 16वी शताब्दी मे भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे महाराणा प्रताप का संघर्ष इतिहास में अमर है। महाराणा प्रताप कभी भी मुगलों के सामने नहीं झुके महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को उदयपुर के संस्थापक उदय सिंह द्वितीय व महारानी जयवंता बाई के घर कुम्भलगढ़ में हुआ था। Maharana Pratap  को बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था,और पिता उदयसिंह जी की...