सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ठिकाना चनाना(झुंझुनु-शेखावाटी)-शेखावत राजपूतो का ठिकाना।

  ठिकाना चनाना(झुंझुनु-शेखावाटी)-शेखावत राजपूतो का ठिकाना। यह ठिकाना महाराव शार्दूल सिंह जी झुंझुनु के प्रपौत्र रणजीत सिंह जी द्वारा बसाया गया है। ठाकुर रणजीत सिंह जी मंडरेला के ठाकुर दौलतसिंह जी के पुत्र व ठाकुर जोरावरसिंह जी झुंझुनु के पोते थे। यह ठिकाना झुंझुनु के पंचपना ठिकानों में शामिल है। पोस्ट- #rj_deependra

ढिकोला गढ़ शाहपुरा-भीलवाड़ा

ढिकोला गढ़ (शाहपुरा-भीलवाड़ा)- इस गढ़ का निर्माण 450 वर्ष पहले शाहपुरा  राजपरिवार के पूर्वजो द्वारा कराया गया। यह गढ़ शाहपुरा से 11 किमी दूर ढिकोला गाँव मे स्थित है।

महारावल बेरीसाल सिंहजीं, जैसलमेर - 1863ई संस्कृति प्रेमी एवं प्रजापालक छवि 🚩🙏

महारावल बेरीसाल सिंहजीं, जैसलमेर - 1863ई संस्कृति प्रेमी एवं प्रजापालक छवि 🚩🙏 Rj Deependra

ठिकाना बलौदा (झुंझुनु-शेखावाटी-पिलानी) शेखावत (शार्दूलसिहोत) राजपूतो का ठिकाना

ठिकाना बलौदा (झुंझुनु-शेखावाटी-पिलानी) शेखावत (शार्दूलसिहोत) राजपूतो का ठिकाना है । यह ठिकाना झुंझुनु के महाराव शार्दूल सिंह के पुत्र ठाकुर नवल सिंह जी नवलगढ़ के तीसरे पुत्र दलेल सिंह जी को प्राप्त हुआ। बलौदा ठिकाना पंचपाना झुंझुनु के प्रमुख ठिकानों में से है। #rj_deependra

महाराज कुमार श्री सादुल सिंह जी, बीकानेर रियासतकालीन छवि

महाराज कुमार श्री #सादुल_सिंहजी, बीकानेर रियासतकालीन छवि.... महाराज कुमार श्री #सादुल_सिंहजी, बीकानेररियासतकालीन छवि

रियासत सैलाना(रतलाम-मालवा)-राठौड़(रत्नावत) राजपूतो की रियासत

 रियासत सैलाना(रतलाम-मालवा)-राठौड़(रत्नावत) राजपूतो की रियासत ।रतलाम के संस्थापक महाराजा रतन सिंह की पौत्र महाराजा केसरी सिंह जी के छोटे पुत्र राजा जय सिंह जी इस रियासत के संस्थापक है। राजा जय सिंह जी की राजधानी शुरू में रावटी में थी। उन्होंने 1736 में सैलाना शहर को अपनी नई राजधानी बनाया। स्टेट समय मे इस रियासत को 11 बन्दूक सलामी का अधिकार प्राप्त था। #rj_deependra रियासत सैलाना(रतलाम-मालवा)-राठौड़(रत्नावत) राजपूतो की रियासत ।रतलाम के संस्थापक महाराजा रतन सिंह की पौत्र महाराजा केसरी सिंह जी के छोटे पुत्र राजा जय सिंह जी इस रियासत के संस्थापक है। राजा जय सिंह जी की राजधानी शुरू में रावटी में थी। उन्होंने 1736 में सैलाना शहर को अपनी नई राजधानी बनाया। स्टेट समय मे इस रियासत को 11 बन्दूक सलामी का अधिकार प्राप्त था। #rj_deependra

Top 20 Awesome Baisa Status Hindi राजपूत बाईसा शायरी रॉयल राजपूताना स्टेटस

Top 20 Awesome Baisa Status Hindi राजपूत बाईसा शायरी रॉयल राजपूताना स्टेटस राजपूत बाईसा शायरी Baisa Status – बाईसा शायरी 1. माँ भवानी ने राजपूतों के घर जन्म दिया है, गर्व तो करुँगी ही ! #Baisa 2. इतने भी खूंखार नहीं हो आप बन्ना सा, यह तो बाईसा के प्यार से आपको आसमान पर चढ़ा रखा है ! #BaisaRaj 3. हम बाईसा है कोई फूल की कली नहीं जिसे कोई भी तोड़ सकता है, अरे हम तो वह अंगार है जो सूर्य पर बरस जाये तो उसे भी जला दे ! #बाईसा_शायरी 4. हम राजपूताना की बाईसा है, घर पर बैलन और युद्ध में तलवार दोनों चलाना जानती है ! तुम हथियार लेकर भी हार जाओगे।  #बाईसा_स्टेटस 5. सुनो हमारे बन्ना सा खैर मनाओ की यह दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता है, अगर बोल पाता तो प्रलय आ जाती दुनिया में ! Baisa Status Royal Baisa Status & Shayari 6. हम क्षत्राणी बाईसा है हमें बंधनो में रहना पसंद नहीं, क्योकि हम वह चट्टान है जो बहती नदी को भी रोक सकती है ! बाईसा स्टेटस 7. मान मर्यादा संस्कृति ही बाईसा की पहचान है, जींस टी-शर्ट में नहीं राजपूती पहनावा ही हमारी शान है। राजपूत बाईसा 8. जरा अदब से बात करना हमसे, हम बाईसा ...