Top 20 Awesome Baisa Status Hindi राजपूत बाईसा शायरी रॉयल राजपूताना स्टेटस
Top 20 Awesome Baisa Status Hindi राजपूत बाईसा शायरी रॉयल राजपूताना स्टेटस
![]() |
राजपूत बाईसा शायरी |
Baisa Status – बाईसा शायरी
1. माँ भवानी ने राजपूतों के घर जन्म दिया है, गर्व तो करुँगी ही ! #Baisa
2. इतने भी खूंखार नहीं हो आप बन्ना सा, यह तो बाईसा के प्यार से आपको आसमान पर चढ़ा रखा है ! #BaisaRaj
3. हम बाईसा है कोई फूल की कली नहीं जिसे कोई भी तोड़ सकता है, अरे हम तो वह अंगार है जो सूर्य पर बरस जाये तो उसे भी जला दे ! #बाईसा_शायरी
4. हम राजपूताना की बाईसा है, घर पर बैलन और युद्ध में तलवार दोनों चलाना जानती है ! तुम हथियार लेकर भी हार जाओगे। #बाईसा_स्टेटस
5. सुनो हमारे बन्ना सा खैर मनाओ की यह दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता है, अगर बोल पाता तो प्रलय आ जाती दुनिया में ! Baisa Status
Royal Baisa Status & Shayari
6. हम क्षत्राणी बाईसा है हमें बंधनो में रहना पसंद नहीं, क्योकि हम वह चट्टान है जो बहती नदी को भी रोक सकती है ! बाईसा स्टेटस
7. मान मर्यादा संस्कृति ही बाईसा की पहचान है, जींस टी-शर्ट में नहीं राजपूती पहनावा ही हमारी शान है। राजपूत बाईसा
8. जरा अदब से बात करना हमसे, हम बाईसा क्यूट कम और खूंखार ज्यादा है ! कही गुस्सा आ गया तो ईश्वर को प्यारे हो जाओगे। #बाईसा_शायरी
9. राजपूताना की शान होती है बाईसा, तलवार की तेज धार होती है बाईसा ! जिसके गर्भ से महाराणा प्रताप जैसे वीरों ने जन्म लिया है, वही बाईसा राजपूताने की असली किरदार होती है। Baisa Attitude Status
10. ना रंगो से ना रंगीनियो से ना सोने से ना चांदी से, बाईसा की पहचान है उनके संस्कारो से ! क्षत्राणी शायरी
बाईसा शायरी – Rajput Baisa Status
11. सुनो हुकुम Attitude बेशक कितना भी हो आपमें, पर personality तो बाईसा में ही है।
चाहे लाख गुरुर कर लो आप अपने पर, लेकिन इस बाईसा की Baisagiri तो न्यारी ही है !! Baisa Attitude Shayari
12. चेहरे पर हँसी और राजपूती शान, वचन पूरा करने के लिए दे….दे बन्ना सा अपनी जान ! यही है राजपूताना की असली पहचान।
13. में वह क्षत्राणी हूँ जो शत्रु का नाश करने आई हूँ, मैं वह क्षत्राणी हूँ जो तुम्हे फिर से क्षात्र धर्म सिखलाने आई हूँ। #क्षत्राणी_स्टेटस
14. सुनो हुकुम !
जितना गर्व बन्ना सा को अपनी तलवार और भुजाओं पर होता है !
उतना ही गर्व बाईसा को अपने श्रृंगार, संस्कृति और संस्कार में होता है। राजपूती बाईसा स्टेटस
15. संस्कार और मनुहार, इज्जत और मर्यादा क्षत्रियों में कभी सिखाये नहीं जाते है,
वह तो हमारी रग-रग में, जन्म से हमारे रक्त में होते है…..जय माँ भवानी ! Rajasthani Baisa Status
राजपूती बाईसा स्टेटस – Royal Baisa Status
16. सुनो बन्ना सा !
लोग तो पता नहीं इश्क़ को क्या-क्या नाम देते है,
लेकिन यह बाईसा तो आपके नाम को ही इश्क़ कहती है ! #बाईसा_स्टेटस
17. चेहरा देखने का हक सिर्फ आपको दिया है #कुँवर सा…..वरना लोग तो बाईसा की पायल की आवाज सुनकर ही सर झुका लेते है।
18. इस धरती से लेकर अम्बर तक…..दो ही चीजें गजब की है…!!
एक तो Baisa का भोलापन, और दूसरा उनके लिए Banna सा का दीवानापन !! बन्ना और बाईसा स्टेटस
19. ना शोक है छिपाने का, ना शोक है दिखाने का…..बाईसा है हम रजवाड़ी और ठरका है ठिकाणे का….!! बाईसा पर शायरी
20. कौनसी प्रार्थना थी हमें याद नहीं बन्ना सा, बस इतना याद है कि, दो हथेलियाँ जुडी थी एक आपकी थी….एक मैरी थी। Baisa Status
I really appreciate everything that you do.Keep it up!!
जवाब देंहटाएं