मां भटियाणी जी ( जसोल माजीसा ) का इतिहास वह चमत्कार की कथा, History Of shree Jasol Majisa मां भटियाणी जी ( “ भूआजी स्वरूपों माजीसा ” बचपन का नाम ) मां भटियाणी जी का जन्म ग्राम जोगीदास तहसील फतेहगढ़ जिला जैसलमेर के ठाकुर जोगीदास जी के घर हुआ । जसोल माजीसा माता रानी भटियाणी माजीसा का इतिहास भूआजी स्वरूपों ( मां भटियाणी जी ) का विवाह मालाणी की राजधानी जसोल के राव भारमल जी के पुत्र जेतमाल जी के उतराधिकारी राव कल्याणसिंह के साथ हुआ था। राव कल्याणसिंह जी का यह दूसरा विवाह था। राव कल्याणसिंह का पहला विवाह राणी देवड़ी के साथ हुआ था। शुरुआत मे राव कल्याणसिंह की पहली राणी राणी देवड़ी के संतान नही होने पर राव कल्याण सिंह ने भूआजी स्वरूपों ( जिन्हे स्वरूप बाईसा के नाम से भी जाना जाता था) के साथ दूसरा विवाह हुआ था माता रानी भटियाणी माजीसा विवाह के बाद स्वरूप बाईसा ( मां भटियाणी जी ) से राणी स्वरुपं के नाम से जाने लगे ! विवाह के एक साल बाद राणी स्वरुपं ( मां भटियाणी जी ) ने एक बालक को जन्म दिया। जिनका नाम लालस...
We provide information on several categories like Politics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle, Business, Economy and many more