Indian Rajputs History 2020 Rajputo Ki Utpatti

राजपूतों की उत्पति (rajouto ki uatpati) राजपूत वंश सूचिया| indian rajputs history


राजपूतों की उत्पत्ति, rajwada rajput
Rajwada Rajput

भारत में सनातन काल से ही अनेकों जातियाँ विराजमान रही हे प्राय भारत में चार वर्णो का विश्लेषण मिलता हे इन्हीं वर्णो में से एक क्षत्रियो को ही वर्तमान में राजपूत या राजपुत्र कहकर पुकारा जाता हे।

राजपूतों के लिये यह कहा जाता है कि वह केवल राजकुल में ही पैदा हुआ होगा,इसलिये ही राजपूत नाम चला,लेकिन राजा के कुल मे तो कितने ही लोग और जातियां पैदा हुई है सभी को नहीं राजपूत कहा जाता है ,यह राजपूत शब्द राजकुल मे पैदा होने से नही बल्कि राजा जैसा बाना रखने और राजा जैसा धर्म “सर्व जन हिताय,सर्व जन सुखाय” को सर्वोपरी रखने से राजपूत शब्द की उत्पत्ति हुयी।राजपूत को तीन शब्दों में प्रयोग किया जाता है,पहला “राजपूत”,दूसरा “क्षत्रिय”और तीसरा “ठाकुर”,आज इन शब्दों की भ्रान्तियों के कारण यह राजपूत समाज कभी कभी बहुत ही संकट में पड जाता है। राजपूतो में कुल 62 वंशो का उल्लेख मिलता हे।

राजपूत शब्द की सर्वप्रथम उत्पत्ति 6ठी शताब्दी ईस्वी में हुई थी. राजपूतों ने 6ठी शताब्दी ईस्वी से 12वीं सदी के बीच भारतीय इतिहास में एक प्रमुख स्थान प्राप्त किया था.    

राजपूतों की उत्पत्ति के सन्दर्भ में विद्वानों ने कई सिद्धांत का उल्लेख किया हैं. श्री कर्नल जेम्स टॉड द्वारा दिए गए सिद्धांत के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति विदेशी मूल की थी. उनके अनुसार राजपूत कुषाण,शक और हूणों के वंशज थे. उनके अनुसार चूँकि राजपूत अग्नि की पूजा किया करते थे और यही कार्य कुषाण और शक भी करते थे. इसी कारण से उनकी उत्पति शको और कुषाणों से लगायी जाती थी. इसी तरह दूसरे सिद्धांत के अनुसार राजपूतों को किसी भी विदेशी मूल से सम्बंधित नहीं किया जाता है. बल्कि उन्हें क्षत्रिय जाति से सम्बंधित किया जाता है. इस सन्दर्भ में यह कहा जाता है की चूँकि उनके द्वारा अग्नि की पूजा की जाती थी जोकि आर्यों के द्वारा भी सम्पादित किया जाता था. अतः राजपूतों की उत्पत्ति भारतीय मूल की थी. मूल रूप से राजपूत शब्द की उत्पत्ति 6ठी शताब्दी से हुई बताते हे। तो क्या पहले राजपूत नहीं थे? भारत में राजपूत आदिकाल से ही विराजमान हे किन्तु पहले राजपुतो को अन्य नामो से पुकारा जाता था, जैसे- राजपुत्र, राजन्य, सामंत, क्षत्रिय, रजपुत्र, आदि। धीरे-धीरे शब्दों में क्षेत्रों के हिसाब से फेरबदल होता गया और एक शब्द का उदय हुवा वह था “राजपूत” , राजपूतों में कुल 62 वंशो का उल्लेख मिलता हे जो इस प्रकार हे।

“दस रवि से दस चन्द्र से बारह ऋषिज प्रमाण,चार हुतासन सों भये कुल छत्तिस वंश प्रमाण,

भौमवंश से धाकरे टांक नाग उनमान, चौहानी चौबीस बंटि कुल बासठ वंश प्रमाण.”

अर्थ:- दस सूर्य वंशीय क्षत्रिय दस चन्द्र वंशीय,बारह ऋषि वंशी एवं चार अग्नि वंशीय कुल छत्तिस क्षत्रिय वंशों का प्रमाण है,बाद में भौमवंश नागवंश क्षत्रियों को सामने करने के बाद जब चौहान वंश चौबीस अलग अलग वंशों में जाने लगा तब क्षत्रियों के बासठ अंशों का पमाण मिलता है।

राजपूतों  का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है। सनातन धर्म के अनुसार राजपूतों  का काम शासन चलाना होता है। कुछ राजपुत वन्श अपने को भगवान श्री राम के वन्शज बताते है। राजस्थान को ब्रिटिश काल मे राजपुताना के नाम से जाना जाता था। जिसे भारत की आजादी के बाद राजपूतों ने अपनी रियासतें दान में दे-दी सयुक्त भारत के निर्माण हेतु और फिर राजपुताना का नाम राजस्थान कर दिया गया था।

  • राजपूतों की उत्पत्ति PDF
  • अग्निवंशी राजपूतों की उत्पत्ति
  • क्षत्रिय की उत्पत्ति
  • राजपूतों की उत्पत्ति के सिद्धांत पर टिप्पणी
  • राजपूतों की उत्पत्ति के बारे में क्या विभिन्न मत है
  • राजपूत जनसंख्या
  • राजपूत जातियो की सूची
  • राजपूत साम्राज्य
  • rajputo ki utpatti se sambandhit vibhinn mat
  • kernel todna rajputon ki utpati ke sandrbh mein kya mat diya hai
  • rajputo ki utpatti ke vibhinn mat
  • rajput kaun hote hain
  • kshatriya ki utpatti
  • rajputon ke udbhav sambandhi vad vivad ki alochnatmak charcha kijiye
  • rajputon ki utpati ke siddhant
  • rajputon ki utpati ka siddhant
  • Page navigation

टिप्पणियाँ