राणा कुम्भा की जीवनी ( Rana Kumbha Biography Hindi ) विजय स्तंभ संपूर्ण राजपूताना और अखंड भारत में वीरो की ललकार और उनके परकर्मी इतिहास से हमने बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनके इसी गौरवशाली इतिहास से हमारा सिन्हा गर्व से चोड़ा हो जाता है आज हम उन्हीं महान वीरों में से राणा कुम्भा के बारे में बात करने करने जा रहे है राणा कुम्भा का इतिहास गर्व से भरा है मेवाड़ के इतिहास में राणा कुम्भा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है, राणा कुम्भा को इतिहास में महाराणा कुम्भकर्ण या कुम्भकर्ण सिंह के नाम से भी जाना है। आज हम इन्ही महान शासक राणा कुम्भा के बारे में बात करेंगे राणा कुम्भा की जीवनी ( Rana Kumbha Biography Hindi ) राणा कुम्भा भारतीय इतिहास में सुप्रसिद्ध नाम है, मेवाड़ रियासत की गद्दी पर राणा मोकल जी की मृत्यु के बाद वि.सं. 1490 में राणा कुम्भा का राजतिलक हुवा था। कुम्भा भारतीय स्थापत्य कला को बढ़ावा देने वाले शासक थे, राणा कुम्भा को ही चितौड़गढ़ दुर्ग का आधुनिक निर्माता कहाँ जाता है, क्योकि इनके काल में भी वर्तमान किले का स्वरुप निखारा गया था। हम इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की वह ...
We provide information on several categories like Politics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle, Business, Economy and many more