जीवन! आखिर है क्या जीवन ? What is Life
अक्सर हमारे दिल और दिमाक में यह सवाल बहुत ज्यादा सताता है की जीवन है क्या आखिर कैसे हमे इस जीवन के सफर में बहुत सारी दिकतो का सामना करना पड़ता है ? यार क्या है यह सब
Deependra Singh Rathore |
जीवन क्या है ?
हमारे जन्म से मृत्यु के बीच की कालावधि ही जीवन कहलाती है, जो की हमें ईश्वर द्वारा दिया गया एक वरदान है। लेकिन हमारा जन्म क्या हमारी इच्छा से होता है? नहीं यह तो हमारे कर्मों पर निर्भर करता है की जीवन के इस काल में हम लोगो ने केसे कर्म किए है मानता हूं की इंसान बन कर जन्म लेना आसान नहीं होता इस के लिए हमे बहुत सारे अच्छे कर्म करने पड़ते है
जीवन यह शब्द तीन चार लबज का लेकिन इसे समझने में पूरी जिंदगी लग जाती है दोस्तो आज हम इसी जीवन की बात करते है पता है देखा जाए तो एक दिन खुशी और एक दिन दुख अरे हो क्या रहा है इस जीवन में, ठीक है हम इस जीवन को अलग अलग पॉइंट्स में समझते है !
बचपन का जीवन
बचपन का जीवन आखिर केसा होता आज हम इस टॉपिक पर यही बात करेंगे की बचपन हमारा केसा रहा और अभी हम केसा.....
जब हम पैदा हुए थे तब पता है एक अलग ही जीवन था जीने का मजा था उस वक्त हम दुनिया दारी से हमे कोई लेना देना ही नही था यार मां बाप भाई बहन चाचा चाची दादा दादी हर एक जने से हम अनगिनत प्यार मिलता था फिर आया स्कूल का टाइम एक बोझ हमारे ऊपर इस रखा गया की हम पता ही नही चला की कब हम भी इस दुनिया की भाग दौड़ की लाइन में आग्ये है तब पता चला की यह पढ़ाई तो जीवन जीने के लिए अभी अंग है हमारा फिर क्या था कभी पास होने की चिंता तो कभी फेल होने का डर बस चल पड़े हम भी दिमाकी दौर में
Continue............
अक्सर हमारे दिल और दिमाक में यह सवाल बहुत ज्यादा सताता है की जीवन है क्या आखिर कैसे हमे इस जीवन के सफर में बहुत सारी दिकतो का सामना करना पड़ता है ? यार क्या है यह सब
Next blog post
Like share comment jarur kare or aap ke hisab se btaye ki life aakhir h kya
Deependra Singh Rathore
Rj Deependra
Facebook page :- Deependra Singh Rathore page
Instagram :- deependra_singhrathore
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें